इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या का चुना गया है। पांड्या बतौर ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेंगे। पांड्या उन तीन खिलाड़ियों में जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। पांड्या के अलावा करुण नायर और जयंत यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पंड्या ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।
पहले ही वनडे में वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। अब उनके पास टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने का मौका होगा।
पांड्या ने केवल 10 महीने की अवधि में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है।
पांड्या के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दरवाजा आईपीएल के जरिए ही खुला। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में 34 रन बनाकर उन्होंने खुद को ऑलराउंडर के रूप में पेश किया। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।
































































