मोदी सरकार के दोहरे रवैये की वजह से पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी: नीतीश कुमार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार(3 नवंबर) को पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की ‘मौत’ पर गहरा दु:ख जताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है।

नीतीश ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उसे सैनिकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है। केंद्र सरकार को सैनिकों की सभी मांगों पर सम्यक रूप से विचार करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नहर में गिरी स्कूल बस, 6 बच्चों की मौत - देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पूर्व सैनिक के परिजनों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई को किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में एक और जवान शहीद, बारामूला में दो आतंकी ढेर

सेना में सूबेदार रहे रामकिशन ग्रेवाल काफी दिनों से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की लड़ाई लड़ रहे थे। ओआरओपी के तहत मिलने वाली पेंशन के चलते पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी।

इसे भी पढ़िए :  शहीद संदीप सिंह रावत के अंतिम यात्र में लगे पाकिस्तान को खत्म करो के नारे

दिल्ली में खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव भिवानी के बामला में पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार में तमाम सियासी दलों के नेता शामिल हुए।