विकास और विश्वास होगा जम्मू-कश्मीर के लिए पहल का आधार: PM मोदी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(5 नवंबर) को जम्मू कश्मीर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मानवीय रवैया अपनाने पर जोर दिया और कहा कि इस अशांत राज्य के लिए केन्द्र सरकार की विकास पहलों में विकास और विश्वास मुख्य आधार होगा।

मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की वृद्धि और विकास और खास तौर से गांवों का विकास, जहां बहुसंख्यक लोग रहते हैं, उनके एजेंडा में शीर्ष पर है। प्रधानमंत्री राज्य की 4000 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचायत नेताओं के शीर्ष संगठन ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने शुरू की फायरिंग, सचिवालय में छिपे हैं 2 आतंकी, पूरा इलाका खाली

पीएमओ के एक बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान, मोदी ने मानवीय रूख पर जोर दिया और कहा कि विकास और विश्वास जम्मू कश्मीर राज्य के लिए केंद्र सरकार की पहलों का आधार रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: जेब में थे सिर्फ़ 500,1000 के नोट, नहीं मिला मां के लिए कफ़न

इसमें कहा गया कि मोदी ने जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर की प्रगति उनके एजेंडा में शीर्ष पर है। उन्होंने साथ ही कहा कि गांवों का विकास, जहां ज्यादातर लोग रहते हैं, राज्य के सर्वांगीण आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज के बदले रौंद डाली मां और बेटी की इज्जत, किया गैंगरेप

बयान के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूलों को बंद करने की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री को राज्य में मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि इससे राज्यों में विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी और वहां के लोग विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का फायदा उठा सकेंगे।