दुनिया के दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने गढ़ मोसुल को बचाने के लिए ‘आखिरी’ लड़ाई छेड़ दी है। मोसुल में इराकी बलों को मिलती जीत से बौखला कर आईएस ने अपने आत्मघाती दस्ते को ‘अंतिम’ जंग के लिए झोंक दिया है। आईएस के नए विडियो में उसके आत्मघाती दस्ते में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।
उधर, इराकी बल मोसुल की गलियों में तेजी से आगे बढ़ते जा रहे हैं। आतंकियों के पीछे हटने की खबर तो है पर आत्मघाती हमलावर सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हालिया अपडेट्स के मुताबिक मोसुल में इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में अहम सफलता हासिल की है। अब वे मोसुल एयरपोर्ट के नजदीक हैं। आईएस के आतंकी शहर के दक्षिणी हिस्से में सिमटने को मजबूर हो गए हैं।
संभावित हार को देखते हुए आईएस ने भी अबतक का सबसे बड़ा हमला बोला है। टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक 17 अक्टूबर के बाद से तेज हुई मोसुल की लड़ाई में अबतक 100 से अधिक आत्मघाती हमलावर इराकी बलों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में खुद को उड़ा चुके हैं। आईएस की तरफ से ऐसा आत्मघाती हमला अबतक नहीं देखा गया था।