UP: एटा में नशीला बिस्कुट खिलाकर चलती कार में महिला से गैंगरेप

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब से उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आई एक महिला को रविवार(6 नवंबर) को तड़के चार बजे लिफ्ट कुछ बदमाश देकर कार में बैठाए और कासगंज रोड पर ले जाकर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया।

महिला के विरोध पर बदमाशों ने उसे पीटा और उससे नकदी जेवर लूट लिए। थाना कोतवाली देहात पर पुलिस ने गैंगरेप और लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक मुद्दे के चलते ' BJP को दिया वोट, अब मोदी निभाएं वादा'

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय पीड़िता पंजाब की रहने वाली है और एटा आई थी। बस अड्डे रात एक सफेद कार पर तरसेन और उसके साथी आये और उसे गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की।

इसे भी पढ़िए :  खुफिया एजेसियों की उड़ी नींद, वीजा पर रहने वाले 227 पाकिस्तानी गायब

महिला ने पुलिस को बताया कि वह कार में बैठ गई, तरसेन ने उसे नशीला बिस्कुट खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही तरसेन और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसके चार हजार रूपये नकद तथा सोने की बाली भी छीन ली।

इसे भी पढ़िए :  2,000 मस्जिदों और मदरसों पर है यूपी पुलिस की कड़ी नजर, पढ़ें- क्यों?

पुलिस ने बताया कि महिला आर्ष गुरूकुल गेट के निकट झाडियों में बेहोश पाई गई थी। उसे डाक्टरी जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।