जयललिता की तबियत ठीक है, जल्द काम पर लौटेंगी: अन्नाद्रमुक

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक ने रविवार(6 नवंबर) को कहा कि अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री जयललिता की तबियत ‘ठीक’ है। इस बीच भाजपा नेता तरुण विजय अपोलो अस्पताल जाकर मुलाकात की, जहां 68 वर्षीय जयललिता भर्ती हैं।

इसे भी पढ़िए :  लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर आर्मी का स्कूल, परिजनों को 75 लाख का चेक

अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘अम्मा (जयललिता) की तबियत ठीक है। भगवान ने उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दिया है और हमें इसकी खुशी है।’’ इस बीच, विजय ने कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य में ‘तेजी से सुधार’ हो रहा है और वह जल्द ही काम पर लौटेंगी।

इसे भी पढ़िए :  ABVP के खिलाफ पोस्‍ट लिखने पर कारगिल शहीद की बेटी को मिल रही रेप की धमकीयां

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के लिए कैलाश पर्वत की मानसरोवर झील से पवित्र जल लेकर आया हूं। अम्मा के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बहुत जल्द वह अस्पताल से बाहर आएंगी और काम करना शुरू करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता को जिसका डर था वही हुआ! अम्मा की मौत के बाद शुरू हुआ बंदरबांट का खेल, जरूर पढ़ें