दिल्ली में प्रदूषण की हद, विदेश पर्यटकों ने किया हिमाचल और उत्तराखंड का रूख

0
प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में बेकाबू प्रदूषण के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ये लगातार दसवां दिन है, जब दिल्ली में प्रदूषण सामान्य से 10 गुना ज्यादा है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि दिल्ली सरकार ने 3 दिन तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। राजधानी में 5 दिनों के लिए कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन को बंद कर दिया है। साथ ही बदरपुर पावर प्लांट को भी 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जनरेटर बंद करने और प्लांट से राख उठाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सड़कों और पेड़ों पर फॉगिंग की जा रही है। लेकिन सरकार की तमाम कोशिशें पानी भरती नज़र आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  लाल किले से पीएम मोदी ने कहा सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए हम 2022 तक न्यू इंडिया बनाएंगे

दिल वालों की दिल्ली में रहने वाले तो इस समस्या से खासे परेशान हैं ही लेकिन अगर बात करें बाहर से आने वाले पर्यटकों की तो दूरिस्ट में इस प्रदूषण से खासे परेशान हैं। राजधानी दिल्ली में स्मोग के प्रकोप का ही असर ही कि हिमाचल में टूरिस्टों की बहार आ गई है। दिल्ली में जानलेवा होती हवा के कारण लोगों ने कुछ दिनों के लिए राजधानी से किनारा कर लिया है।

हिमाचल पहुंचे टूरिस्टों का कहना है दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ चुका है जिसके चलते उन्होंने कुछ राहत पाने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख किया है। वहीं कुछ टूरिस्ट ऐसे भी हैं जिन्होंने हाल-फिलहाल में दिल्ली आने का अपना प्रोगाम प्रदूषण के चलते रद्द कर धर्मशाला का रूख कर लिया है। उनका कहना कि उन्होंने दिल्ली दर्शन करने की योजना बनाई थी लेकिन जानलेवा प्रदूषण के चलते दिल्ली का जाने का प्रोगाम रद्द कर धर्मशाला आने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में 2100 करोड़ का निवेश करेंगे बाबा रामदेव

दिल्ली आई एक विदेशी महिला का कहना है कि वह पिछले सप्ताह दिल्ली आई थी लेकिन वहां के प्रदूषण के कारण उनके गले में खराश की समस्या पैदा हो गई है जिसके बाद उन्होंने धर्मशाला आने का फैसला कि है। उधर हिमाचल पर्यटन होटल के इंचार्ज का कहना है कि लोगों ने दिल्ली की स्मोग के चलते अपने सारे प्लान रद्द कर यहां आना शुरू कर दिया है। जिसके चलते हमारे होटलों में मेहमानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे ऑफ सीजन में भारी मात्रा में पर्यटकों के आने से होटल मालिक और स्थानीय निवासियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अभी खत्म नहीं हुआ है जियो का समर सरप्राइज ऑफर!

हालांकि क्रिसमस और नए साल पर यहां सैलानियों की काफी भरमार होती है, लेकिन इस बार बिना सीज़न के जिस तरह टूरिस्ट भारी मात्रा में पहाड़ों पर पहुंचे हैं, इसे लोग दिवाली बोनस के रूप में देख रहे हैं।