दिल्ली मेट्रो में चला सकते 500,1000 के नोट

0
दिल्ली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योकि हर कोई इस नोट को लेने से कतरा रहा है। लेकिन इसके चलते दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि अगले 72 घंटे तक मेट्रो के टोकन खरीदने और कार्ड रिचार्ज कराने के लिए , 1000 और 500 के मौजूदा नोट मान्य होंगे। इसका मतलब यह है कि लोग 11 नवंबर तक इन नोटों से मेट्रो में सफर के लिए सफर कर सकते हैं। लोगों के लिए इसे बड़ी राहत माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबत, हो सकती है 3 साल की कैद

1000 और 500 रुपये के नोट अवैध घोषित हो जाने के बाद, बुधवार की सुबह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने पहले से पैसे निकाल रखे थे, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हुई। एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और ऑफिस जाने वाले लोगों के पास इतना वक्त नहीं था कि वे लाइन में लगकर 100 के नोट निकाल पाएं। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले ऐसे लाखों मुसाफिर खासे परेशान हुए। लोगों को हो रही भारी परेशानी और मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर डीएमआरसी ने पुराने नोटों को अगले 72 घंटे तक मान्य करने का ऐलान कर दिया।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उठाए नोटबंदी पर सवाल, 'सरकार की बदइंतजामी से हुई दर्जनों लोगों की मौत'