नोटबंदी के बाद मोदी का ये फ़ैसला तो कालेधन रखने वालों को मार ही डालेगा

0
जापान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : केंद्र सरकार 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद कालेधन पर और सख्ती कर सकती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार और कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसमें एक सीमा से अधिक रकम के नकद लेनदेन पर रोक लगाना भी शामिल है।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की थीम - '27 साल, यूपी बेहाल'

टाइम्स ऑफ़ इंडिया का कहना है कि राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने उसे दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘इसके बाद (नोटबंदी) कई फॉलो-अप कदम उठाए जाएंगे। यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, हम अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग फैसलों के बारे में विचार कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल छापने के आरोप में jagran.com के संपादक गिरफ्तार

यह पूछने पर कि क्या सरकार तीन लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेनदेन पर रोक लगाने का विचार कर रही है, अधिया ने कहा, ‘और कदम भी उठाए जाएंगे, इसकी सीमा क्या होगी यह हमें नहीं पता।’ कालेधन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने भी तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम कैश में जमा कराने पर रोक लगाने की सलाह दी थी। इस लिमिट का मकसद लोगों को क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड, चेक या फिर बैंक ड्राफ्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है ताकि पैसे के ट्रैक किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  वैश्विक बीफ कारोबार क्षेत्र में भारत बना रहेगा सबसे बड़ा हिस्सेदार: रिपोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse