अस्पताल में ये कैसा खेल ? जिंदा बच्चे के बदले मां-बाप को थमाया गया मरा हुआ बच्चा

0
अस्पताल

लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे अस्पताल को हिला कर रख दिया। दरअसल यहां कर्मचारियों ने एक दंपति को जिंदा बच्चे के बदले मरा हुआ बच्च थमा दिया। जिसके बाद बच्चे को जन्म देने वाली मां बेहोश हो गई। परिवार के लोग बच्चे के शव को लेकर बाहर निकल आए। कुछ देर बाद आईसीयू में दूसरे बच्चे के माता-पिता पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  संदिग्ध आतंकियों का खुलासा, पीएम मोदी की रैली में भी किया था धमाका

उन्होंने बच्चे के बारे में पूछताछ की तो पता चला इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। बच्चे का शव मांगने पर कर्मचारियों ने कह दिया कि आपके बच्चे का शव कोई और ले गया। बस फिर क्या था, हंगामा बरपा और अस्पताल में देखते ही देखते हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में शव असली माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

इसे भी पढ़िए :  पैरों से गूंथा जाता था आटा, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के इस फेमस रेस्टोरेन्ट पर पड़ा छापा

ट्रॉमा सेंटर के एनआईसीयू में बेड नंबर एक पर मोनिका के बच्चे और बेड 14 पर आलिया के बच्चे का इलाज चल रहा था। सुबह मोनिका के बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल के जूनियर डॉक्टर व कर्मचारियों ने मृत बच्च आलिया के सुपुर्द कर दिया। रोते-बिलखते परिजन बच्चे का शव लेकर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेसी नेता ने नौकरी के नाम पर ली 1 लाख रुपये की 'रिश्वत', पढ़िए फिर क्या हुआ