बेघर कुत्तों को गोद लेगी प्रो कबड्डी टीम यू मुंबा

0

मुंबई।  प्रो कबड्डी टीम यु मुंबा बेघर कुत्तों को गोद लेने की पीपुल फोर एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स ‘पेटा’ की मुहिम से जुड़ गई है ।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड 211 रन पर ढेर

टीम पेटा इंडिया के एक प्रिंट विज्ञापन का हिस्सा है जिसमें ‘द वेलफेयर आफ स्ट्रे डाग्स ’ के पास गोद लेने के लिये उपलब्ध दो बेघर कुत्ते रीगन और जैक भी हैं ।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए भारत ने कैसे ही पहले राउंड में चीन का टैंक किया ध्वस्त

यु मुंबा के अनूप कुमार ने कहा ,‘‘ जानवरों को गोद लेना अच्छी बात है । सड़क पर रहने वाले कुत्तों को कई बीमारियां हो जाती है और कोई उनकी परवाह नहीं करता । कुत्तों को गोद लेने से पहले जीवाणुनाशन अनिवार्य है ।’’

इसे भी पढ़िए :  Live INDvENG 4th Test : विराट कोहली ने ठोका तीसरा दोहरा शतक