‘विश्व के लिए खतरे की घंटी है दिल्ली की जहरीली हवा’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनीसेफ ने कहा कि देश की राजधानी नई दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण दुनिया के लिए ‘‘खतरे की घंटी’’ है कि यदि वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्णायक कदम नहीं उठाए गए तो भारत की राजधानी में धुंध और इसके नागरिकों के दैनिक जीवन पर पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव सामान्य बात बन जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  वायु प्रदूषण के मामले में उत्तर भारत के शहर दिल्ली से भी बदतर, पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है अव्वल

यूनीसेफ ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में बच्चों की दिक्कत हर सांस के साथ बढ़ रही है। दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर विश्व के लिए खतरे की घंटी है। यह उन सभी देशों एवं शहरों के लिए खतरे की घंटी है जहां वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण बच्चों की मौत हुई है और वे बीमार हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  'मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं'- पीएम नरेंद्र मोदी

संस्था ने कहा कि यह खतरे की घंटी है जो हमें बहुत स्पष्ट रूप से बता रही है कि यदि वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्णायक कदम नहीं उठाए गए तो दिल्ली में हमने पिछले सप्ताह जो घटनाएं देखीं वे बहुत तेजी से आम हो सकती हैं। आपको बता दें कि दिवाली के बाद पिछले सप्ताह नई दिल्ली में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर वायु प्रदूषण देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  प्रदूषण पर हाईलेवल मीटिंग में लिए गए कई कड़े फैसले, 15 साल से पुराने डीजल वाहन होंगे डीरजिस्टर