PM मोदी के नोटबंदी फैसले का आमिर खान ने किया समर्थन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने 500 और 1000 के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। शनिवार(12 नवंबर) को आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के पहले गाने के रिलीज के मौके पर कहा कि अभी हमें इस समय होने वाली दिक्कतों के बारे में सोचना नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार ने जवानों को भेजा ये खास संदेश, देखें वीडियो

आमिर ने कहा कि आज लोग जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह समस्या सिर्फ कुछ समय की है। भारत के लिए यह फैसला लेना बहुत जरूरी था। मैं प्रधानमंत्री के इस फैसले से खुश हूं। आपको बता दें कि आमिर से पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो के बाद Paytm के "ब्रांड एम्बेसडर" बने पीएम मोदी

आमिर ने कहा कि देश के लिए क्या सही है ये ज्यादा अहम है। शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमको जो देश के लिए करना है। वह हमको करना चाहिए। फिर उसमें मेरी फिल्म हो, नुकसान हो, ये सब छोटी बात है। आपको बता दें 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जिसकी खुद की डिग्री नहीं मिल रही, वो जमाने की जन्मकुंडली लेकर घूम रहा है