यूपी विधानसभा चुनाव में शीला होंगी कांग्रेस का चेहरा

0

नई दिल्ली। यूपी चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी जर्नादन द्विवेदी ने इसका ऐलान किया।

इसे भी पढ़िए :  योगी के इस फैसले से यूपी को हर साल होगा 11 हजार करोड़ का नुकसान

इसके साथ पार्टी ने यूपी चुनाव में तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई पार्टी नेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें कॉर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष प्रमोद तिवारी को बनाया गया है। जबकि संजय सिंह प्रचार का कमान संजय सिंह संभालेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश, सुशील के खिलाफ FIR दर्ज होने तक चैन से नहीं बैठेंगे : लालू

गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार 15 सालों तक शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी ने उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या : सड़क पर सो रहे 14 श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 7 की मौत