इलाज के लिए जल्द ही भारत आएंगी ‘अफगान गर्ल’ शरबत गुला

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका में छपी विश्व प्रसिद्ध हरी आंखों वाली ‘अफगान गर्ल’ के नाम से मशहूर शरबत गुला का भारत में मुफ्त इलाज किया जाएगा, वह जल्द ही भारत आएंगी। आपको बता दें कि 1985 में गुला की तस्वीर मैगजीन ने छापी थी और यह काफी चर्चित हुई।

इसे भी पढ़िए :  अब लाइलाज बीमारी नहीं रहेगा एड्स, ब्रिटेन इलाज खोजने के कगार पर

भारत में अफगानिस्तान की राजदूत शाइदा अब्दाली ने ट्विटर पर कहा कि ‘लोकप्रिय अफगानिस्तानी शरबत गुला जल्द ही मुफ्त इलाज के लिए भारत आएंगी।’ अफगानी समाचार एजेंसी ‘खामा प्रेस’ के मुताबिक, गुला के वकील ने बताया कि वह हेपेटाइटिस सी से पीड़ित हैं। अब वह इलाज के लिए बेंगलुरु जाएंगी।

तीन दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान में रहने वाली तीन बच्चों की मां शरबत को फर्जी दस्तावेज के आधार पर कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान भेज दिया गया था। अफगानिस्तान से बचपन में ही भागने के बाद से गुला कई दशक तक पाकिस्तान में रहीं। वहां उनको फर्जी आइडेंटिटी कार्ड रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोरिडा में गोलीबारी, दो लोगों की मौत और 17 लोग घायल

हरी हरी आंखों वाली शरबत गुला की तस्वीर ने उन्हें अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे शरणार्थियों की अंतरराष्ट्रीय पहचान बना दिया था। यह तस्वीर 1985 में पहली बार नेशनल जियोग्राफिक के कवर पर आई थी। तब गुला मात्र 12 साल की थीं।

इसे भी पढ़िए :  शाहिद के इलाज के लिए मिली आर्थिक मदद, पिल्लै ने व्यक्त किया आभार