देश में नोटबंदी के बीच आज से शुरू होने जा रहा है 36वां भारत अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला। 14 नवंबर के दिन हर साल प्रगति मैदान में आयोजित किया जाता है व्यापार मेला जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है और यहां का आनंद उठाते है। हर बार यहां पर कुछ अलग देखने को मिलता है, हर बार इसे कुछ अलग अंदाज में तैयार किया जाता है। हर कोई अपने राज्य के पवेलियन को कुछ हटकर तैयार करता है, ताकि लोगों को अलग- अलग राज्य उनकी चीजों के बारे में पता चले।
इस बार लोगों को व्यापार में ‘डिजिटल थीम’ देखने को मिलेगी। इसमें ऑनलाइन सुविधाओं और साधनों को शोेकेस किया जाएंगा। इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। मेले के हाल संख्या-1 में 10 मेगा वीडियो वॉल लगाई गई है, जो डिजिटल इंडिया से बदलते भारत की तस्वीर बयां करेंगी। जिसे देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंडऔर केरल समेत सभी राज्यों ने अपने पवेलियन को डिजिटल थीम से सजाया है। वहीं, अपने स्थापना दिवस के 50 साल पूरे होने पर हरियाणा के पवेलियन को डिजिटल हरियाणा के साथ-साथ अपने अब के सफर को बताएगा।
मेले के पब्लिक डेज की शुरूआत 19 नवंबर से होगी। 14-18 नवंबर के बीच मेला घूमने के लिए 500 रूपये का टिकट लेना होगा।
अगली स्लाइड में पढ़िए क्या सुविधाएं होगी उपलब्ध।