नोटबंदी पर पीएम मोदी को मिलकर घेरेंगे विपक्षी नेता, बना रहे रणनीति

0
विपक्षी दल
File Photo
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के बाद से सियासी हलचल भी तेज हो गई है। नोटबंदी के फैसले से आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए विपक्षी दल सरकार को संसद में घेरने की पुख्ता रणनीति बनाने में जुटे हैं। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, आरजेडी, जेडीयू और कई दूसरे विपक्षी दलों ने बैठक की और सरकार को संसद में घेरने की रणनीति पर चर्चा की। मंगलवार को भी ये पार्टियां एक साथ बैठेंगी।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने बताया ‘मौकापरस्त’

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और कांग्रेस उसी दिन 100 विपक्षी सांसदों के साथ संसद से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रही है। विपक्षी दल बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार से नोट बैन के फैसले को वापस लेने की मांग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  छोटे दिल के बीजपी नेता, दयाशंकर को दिया सपा में आने का अॉफर: अखिलेश यादव

सोमवार को करीब एक ही समय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीएसपी ने अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर हल्ला बोला। केजरीवाल ने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि गरीब चैन से सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खा रहा है। जबकि असल में मोदी जी के दोस्त चैन से सो रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर टैक्स टेररेजम शुरू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक की कतार में खड़े एक और शख्स ने दम तोड़ा
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse