सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए यूपी के मंत्री आजम खान को फटकार लगाई। कोर्ट ने आजम खान से गैंगरेप केस पर माफीनामा दाखिल करने का आदेश दिया, जिसपर आजम तुरंत माफी मांगने को तैयार हो गए। गौरतलब है कि आजम ने बुलंदशहर गैंगरेप को राजनीतिक साजिश बताया था। मामले की अगली सुनवाई अब 7 दिसंबर को होगी।
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को नया हलफनामा दाखिल करने को कहा है। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी एफ.एस. नरीमन ने मामले में रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में आजम खान के बयान को तमाम मीडिया ने छापा था। रिपोर्ट में मंत्री द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ के बारे में भी बताया गया। 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था, साथ ही पब्लिक सर्वेंट द्वारा बयान के मामले में देश-विदेश की तमाम अदालतों में दिए गए फैसले का हवाला दिया था।