सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद बिना शर्त माफी मांगने को तैयार आजम खान

0
आजम खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए यूपी के मंत्री आजम खान को फटकार लगाई। कोर्ट ने आजम खान से गैंगरेप केस पर माफीनामा दाखिल करने का आदेश दिया, जिसपर आजम तुरंत माफी मांगने को तैयार हो गए। गौरतलब है कि आजम ने बुलंदशहर गैंगरेप को राजनीतिक साजिश बताया था। मामले की अगली सुनवाई अब 7 दिसंबर को होगी।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने कहा VVPAT से कराएंगे आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को नया हलफनामा दाखिल करने को कहा है। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी एफ.एस. नरीमन ने मामले में रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में आजम खान के बयान को तमाम मीडिया ने छापा था। रिपोर्ट में मंत्री द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ के बारे में भी बताया गया। 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था, साथ ही पब्लिक सर्वेंट द्वारा बयान के मामले में देश-विदेश की तमाम अदालतों में दिए गए फैसले का हवाला दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बंदूक की नोक पर आप अपनी मनमर्जी का नहीं ले सकते आदेश: HC
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse