राज बब्बर की महंगी एसयूवी देखकर भड़के गुलाम नबी, कहा ‘गाड़ी बदल लो’

0

नई दिल्ली:यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी के घर पर हुई कांग्रेस की मीटिंग में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान मीटिंग के बाद राज बब्‍बर जब अपनी महंगी एसयूवी गाड़ी की ओर जाने लगे तो गुलाम नबी आजाद उन्‍हें एक तरफ ले गए। उन्‍होंने बब्‍बर के कान में कहा कि उन्‍हें गाड़ी बदल लेनी चाहिए। बताया जा रहा है कि ये बात चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए कही गई। यूपी पिछड़े राज्‍यों में गिना जाता है। साथ ही कांग्रेस भी अपनी राजनीति में गरीबों को तरहीज देती है। ऐसे में उसके राज्‍यप्रमुख का महंगी ड़ी में घूमना विपक्ष के लिए एक मुद्दा दे सकता है। साथ ही वोटर्स के मन में भी गलत संदेश जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: बर्ड फ्लू का कहर जारी, 40 से ज्यादा पक्षियों की मौत