बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को दी चंदे की जानकारी, हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

0
शिवसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग को चंदे की जानकारी दे दी है। घरेलू उपकरण बनाने वाली वीडियोकॉन ने शिवसेना को सबसे ज्यादा चंदा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, 2015-16 के बीच शिवसेना को कुल 86.84 करोड़ रुपए चंदा मिला। उसमें से 85 करोड़ रुपए तो सिर्फ वीडियोकॉन ने दिए हैं। शिवसेना ने अपने चंदे की यह जानकारी भारत के चुनाव आयोग को दी है। गौरतलब है कि वीडियोकॉन को राजकुमार धूत द्वारा चलाया जा रहा है। उन्हें शिवसेना द्वारा तीन बार लगातार राज्यसभा सांसद चुना जा चुका है। इससे पिछले साल भी राजकुमार ने शिव सेना को चंदा दिया था। हालांकि, तब चंदे की रकम कुल 2.83 करोड़ रुपए थी। वीडियोकॉन ने शिवसेना के अलावा एनसीपी को भी फंड दिया है। लेकिन उसकी रकम कुल 25 लाख रुपए है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139 के तहत चुनाव आयोग को चंदे की जानकारी देनी होती है। शिवसेना की तरफ से शिवसेना के सचिव और राज्य सभा सदस्य अनिल देसाई ने जानकारी दी। इस जानकारी को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  यहां खुलेआम बिकते हैं दूल्हे, आइए और खरीदकर ले जाइए!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse