नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्वारा कश्मीर में दो सैनिकों की हत्या किए जाने और एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता किए जाने के एक दिन बाद भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने बातचीत की है। यह बातचीत पाकिस्तान के अनुरोध पर की गई है।
भारतीय सैनिकों की हत्या के प्रतिशोध में भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार की गई भारी फायरिंग के बाद पाकिस्तान ने बातचीत की गुजारिश की। सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के महानिदेशक सैन्य संचालन(डीजीएमओ) ने बुधवार(23 नवंबर) को बातचीत की।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से हॉटलाइन पर डीजीएमओ की बातचीत का अनुरोध किया गया। बातचीत के दौरान भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हो रही घुसपैठ और आतंकियों द्वारा भारतीय सैनिकों के शव के साथ हैवानियत का भी मुद्दा उठाया।
उधर पाक डीजीएमओ ने गोलाबारी से अपने क्षेत्र में नागरिकों की मौत का मामला उठाया। भारतीय डीजीएमओ ने नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताया। पाकिस्तानी डीजीएमओ ने अपनी तरफ से सेना को संयम बरतने का सख्त निर्देश देने का आश्वासन दिया ताकि एलओसी पर सामान्य स्थिति बहाल हो सके।