नोटबंदी का असर: जिस्म के बाजार में बिकने से बची महिला, भाई करने चला था आबरू का सौदा

0
कैश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देशभर के लोग पैसे की किल्लत से प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार इस फैसले के फायदे गिना रही है,लेकिन कई लोग इसके विरोध में भी हैं। कोई इस फैसले को जल्दबाजी में लिया हुआ बता रहे है। लेकिन सरकार के इस फैसले से राजस्थान के अलवर में रहने वाली एक महिला को इसका फायदा जरूर हुआ है। यह नोटबंदी का ही असर था कि वह बिकते-बिकते बच गई। दरअसल यहां रहने वाली 21 साल की एक महिला का भाई उसे नीलाम कर रहा था। महिला के भाई ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी बहन का सौदा तस्करी करने वाले एक दलाल के साथ कर दिया था। डील हुई थी कि इसके बदले उन्हें 20 लाख रुपए कैश में दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल बोले: बड़े लोगों से पैसे खाकर आम जनता को भूखे लाइन में खड़ा किया, मोदीजी ने देश के साथ धोखा किया

बुधवार को दलाल महिला के भाई को 20 लाख रुपए कैश देता, लेकिन नोटबंदी के चलते दलाल पैसा का बंदोबस्त नहीं कर पाया। एजेंट ने कैश के बदले चेक से पेमेंट करने का ऑफर दिया, जिससे दोनों में बहस शुरू हो गई। अलवर के एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया, महिला के भाई और एजेंट के बीच हुई बहस से मौका पाकर महिला वहां से भाग निकली। वह भागकर थाने आ गई और पुलिस की मदद मांगी। जैन ने बताया कि पीड़िता को महिला कॉन्स्टेबल के साथ महिला पुलिस स्टेशन भेजा गया और बयान दर्ज कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु में इंजीनियर और ठेकेदार से मिले चार करोड़ कैश, ज्यामदातर नोट 2000 रुपए के
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse