बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बेटे पर ही अपनी मां और पिता को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। इस घटना में पिता की मौत हो गई है, जबकि वृद्ध मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस के अनुसार, महादेवपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सारंगधर सिंह अपनी पत्नी कमला देवी के साथ मंगलवार रात घर में सोए थे, तभी उनके पुत्र सौरभ कुमार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी। इस घटना में सारंगधर सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
घटना की पुष्टि करते हुए प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि कमला देवी का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया गया। इसमें उसने अपने बेटे सौरभ एवं पुत्रवधू स्वर्णलता देवी को जिम्मेवार ठहराया है। बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। इसमें थानाध्यक्ष विजय कुमार भी शामिल थे। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि आरोपित पति-पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक गांव की जमीन के लिए पिछले कई सालों से परिवार में आपसी विवाद था। इसी के चलते सौरभ ने इस वारदात को अंजाम दिया है।