बड़े परर्दे पर उतरी “डियर जिंदगी”, रिव्यू में पढ़ें जिंदगी क्यों है इतनी डियर

0
डियर जिंदगी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हम सभी की जिंदगी जितनी आसान दिखती है, उतनी होती नहीं है। हम सभी अपनी जिंदगी से उलझनें और दिक्कतों को सुलझाने में लगे रहते है। खुश रहने की कोशिश करते हैं। ताकि जिंदगी को और आसान बना सके। इसी पर आधारित है, ‘डियर जिंदगी’ की कहानी।

श्रीदेवी के साथ इंग्लिश विंग्लिश जैसी हिट फिल्म दे चुकीं गौरी शिंदे अपनी नई फिल्म डियर जिंदगी के साथ बिल्कुल तैयार हैं। इंग्लिश विंग्लिश में गौरी शिंदे ने श्रीदेवी को डायरेक्ट किया था। एक अच्छी कहानी पर श्रीदेवी की शानदार एक्टिंग और गौरी शिंदे के विजन ने कमाल का काम किया था और यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब गौरी अपने नए प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आ गई है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले हुई लीक

इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आज कल का यूथ खुद को इससे जोड़ कर देख सकता है। फिल्म में एक लड़की है कायरा। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। अपनी जिंदगी को लेकर उसके जहन में कई सवाल होते हैं। अपनी इसी कश्मकश और जिंदगी की सवालों को सुलझाने की कोशिश में वह डॉक्टर जहांगीर खान से मिलती है। जहांगीर यानि जग्स उसे जिंदगी समझना और उसे इंजॉय करना सिखाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  शोएब की ख्वाहिश- सलमान निभाएं मेरा किरदार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse