नोटबंदी: PM मोदी पर कांग्रेस का निशाना, कहा- देश का चौकीदार सो रहा, जबकि गरीब आदमी जाग रहा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद के प्रति जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए शनिवार(26 नवंबर) को कहा कि ‘देश के चौकीदार’ ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं और आराम की नींद सो रहा है।

सिब्बल ने कहा कि जिस संसद में जमीन चूमकर सिर झुकाये मोदी ने प्रवेश किया था, आज उसी संसद में प्रधानमंत्री बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। देश के चौकीदार ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं। वो आराम की नींद सो रहा है, जबकि गरीब आदमी जाग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-एनसीआर में आज से बूंदाबांदी का अनुमान, मौसम रहेगा सुहाना

उन्होंने कहा कि नोट काला नहीं होता। जो शख्स नोट को काला समझता है उसकी मंशा काली होती है। दरअसल काला तो लेनदेन होता है। प्रधानमंत्री को आर्थिक स्थिति की समझ नहीं है। गरीब आदमी के हाथ में जो नोट है, उसे ही काला बता दिया। लगाम लगानी है तो भ्रष्ट लेनदेन पर लगाम लगायी जाए।

इसे भी पढ़िए :  LIVE COVERAGE: नोटबंदी से परेशान किसानों को बड़ी राहत, सहकारी बैंकों को 21 हज़ार करोड़ देने का फैसला

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला तो ले लिया लेकिन अब उन्हें पता नहीं कि आगे कैसे बढें। नोटबंदी की वजह आर्थिक नहीं बल्कि राजनीतिक है। केवल उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किया खुलासा, चैनल पर बहस में बेइज्जती के लिए बिकते हैं PAK गेस्ट