JNU मामला: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जेएनयू प्रशासन ने देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे है कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और यूनिवर्सिटी के भवन में कुलपति एवं अन्य अधिकारियों को ‘अवैध रूप से रोककर रखने’ के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।

आपको बता दें कि लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने में प्रशासन की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा कैंपस में पिछले महीने काफी हंगामा किया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन के नाराज छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एक रात के लिए बंधक भी बना लिया था।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू ने कन्हैया, उमर, अनिरबान, 18 अन्य का पंजीकरण रोका

यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कन्हैया और उमर सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजा जारी किया गया है और उन्हें कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान: अमेरिकी हवाई हमले में 18 लोगों की मौत  

गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर की देर रात जेएनयू के माही मांडवी छात्रावास में रह रहे नजीब अहमद का एबीवीपी समर्थित तीन छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उनके बीच मारपीट हुई थी। अगले दिन से वह लापता हो गया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बदहाल शिक्षा के लिए सरकार जिम्मेदार: कन्हैया कुमार

दिल्ली पुलिस दो बार नजीब की सूचना देने पर इनाम की राशि बढ़ा चुकी है, लेकिन फिर भी अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला। इनाम की राशि 50 हजार से पांच लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।