अच्छा काम करने के कारण दिल्ली सरकार को परेशान कर रहा केंद्र: केजरीवाल

1
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार(19 अक्टूबर) को केंद्र पर आरोप लगाया कि वह अच्छा काम करने के कारण आम आदमी पार्टी (आप) और उनकी सरकार को ‘‘परेशान’’ कर रही है।

जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए ‘आप’ विधायक और गुजरात मामलों के प्रभारी गुलाब सिंह यादव को एक स्थानीय अदालत की ओर से जमानत दिए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाब को आज जमानत मिल गई। इमरान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कल दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द कर दी। इससे कौन सा मकसद पूरा हो रहा है? केंद्र हमें इसलिए परेशान कर रहा है क्योंकि हम अच्छा काम कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  आनंदीबेन के इस्तीफे पर केजरीवाल का तंज- गुजरात में 'आप' से बुरी तरह डरी हुई है बीजेपी

‘आप’ के नेता आशीष खेतान ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी जबरन वसूली के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी। खेतान ने कहा कि ‘आप’ के जिन 14 विधायकों को अब तक गिरफ्तार किया गया उनमें सिर्फ एक मामला ऐसा है जिसमें विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के खिलाफ ट्रायल चला और वह उसमें बरी किए गए।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया के खिलाफ जांच पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- PM मोदी की भी हो जांच

उन्होंने कहा कि ‘‘बाकी मामलों में विधायकों को जमानत दे दी गई। दिल्ली में अघोषित आपातकाल है। हर छोटी वजह के लिए ‘आप’ के विधायक गिरफ्तार कर लिए जाते हैं और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का यही मकसद बन चुका है। अब हमारे खिलाफ सीबीआई लगाई गई है। किसी सरकार को इस तरह परेशान करने की और कोई घटना ही नहीं दिखती।’’

इसे भी पढ़िए :  दिल्लीवालों को अब कुछ भी समस्या हो, तो एलजी के पास जाएं- आम आदमी पार्टी