‘इंदिरा गांधी से PM मोदी की तुलना करना जल्दबाजी’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने शनिवार(26 नवंबर) को टाइम्स लिटरेचर फेस्टिवल के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करना अभी जल्दबाजी होगी और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उनका रवैया तानाशाहीपूर्ण है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर PM मोदी का जबरदस्त वार, BSP को बताया 'बहनजी सम्पत्ति पार्टी'

गुहा ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी है कि पीएम मोदी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सच्चे उत्तराधिकारी हैं। गुहा ने कहा कि इंदिरा गांधी के बाद से अब तक हमारा लोकतंत्र खासी प्रगति कर चुका है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सास व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी से तुलना गैरवाजिब है। उन्होंने कहा कि मोदी से मेरी सास की तुलना गलत है। हर दौर में चुनौतियां अलग होती हैं और फिर चेहरे भी वक्त के हिसाब से बदलते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री का भाषण खाली घड़ा बाजे घना: ममता

नोटबंदी समेत पीएम मोदी के तमाम फैसलों को मनमाना करार देते हुए गुहा ने कहा कि भारत का स्वभाव ही ऐसा है कि यदि कोई नेता डिक्टेटर बनने की कोशिश करता है तो जनता उसको लंबे समय तक सत्ता में नहीं रखती।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST