नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में हो रही कैश की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिग बाजार के बाद अब वी-मार्ट रिटेल के स्टोर ने भी एलान किया है कि उसके सभी स्टोर से अब एटीएम कार्ड के जरिये 2,000 रुपये तक नकद निकाले जा सकेंगे।
श्रृंखला चलाने वाली वी-मार्ट 116 शहरों में 136 स्टोर का परिचालन करती है। वह अपने सभी स्टोरों में स्मार्ट एटीएम चालू करेगी, जिससे लोग अपने डेबिट कार्ड के जरिये नकदी निकाल सकेंगे।
वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिये हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों को राहत उपलब्ध कराना है। कंपनी का नेटवर्क दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में है।