नोटबंदी के विरोध में आज सड़क पर उतरेगा समूचा विपक्ष

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के विरोध में संसद में एक हफ्ते के हंगामे के बाद विपक्ष आज(27 नवंबर) को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है। वाम मोर्चे सहित विपक्षी पार्टियों ने केरल, बंगाल और त्रिपुरा सहित पूरे देश में बंद का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़िए :  कार पर हुए पथराव में बीजेपी का हाथ : राहुल गांधी

कांग्रेस सहित लगभग समूचा विपक्ष इस मुद्दे पर लामबंद हो गया है। परंपरागत तौर पर एक-दूसरे के विरोधी दल भी इस विरोध प्रदर्शन के लिए साथ आने को राजी हो गए हैं। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस विरोध का हिस्सा नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में सामान चोरी होने पर अब मिलेगा मुआवजा

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वे बंद के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे ‘जन आक्रोश दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मूसा ने भारतीय मुसलमानों को बताया बेशर्म, कहा 'हमसे जुड़ो, गोरक्षकों को सिखाओ सबक'

रविवार(27 नवंबर) को यूपी के कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार और कालाधन बंद करने में लगे हैं और कुछ लोग भारत बंद करने में लगे हैं।