मोहाली टेस्ट: मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाई, स्कोर-78/4

0
मोहाली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मोहाली में खेला जा रहा है। मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम हार के कागार पर खड़ी है। टीम इंडिया की पहली पारी 417 रन पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त मिली। जवाब में इंग्‍लैंड ने दिन का खेल खत्‍म होने तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। स्‍टंप्‍स के समय इंग्‍लैंड की दूसरी पारी का स्‍कोर 4 विकेट पर 78 रन था और जो रूट (33) और गेरेथ बेट्टी बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे। इंग्‍लैंड टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है। दूसरी पारी में अब तक अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं जबकि एक विकेट जयंत यादव के खाते में गया है।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: मैच पर भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड का स्कोर 87-2, जीत के लिए 318 रन की दरकार

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिस्टर कुक को अश्विन ने मात्र 12 रन पर आउट किया। इसके बाद मोईन अली भी अश्विन का शिकार बने। उन्होंने अश्विन को मिड-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन बीच में शॉट रोक लिया, जिससे मिसटाइम कर गए। जयंत यादव ने थोड़ा पीछे दौड़कर उनका कैच पकड़ा। इंग्‍लैंड टीम का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्‍टॉ के रूप में गिरा, इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेयरस्‍टॉ को 15 रन के निजी स्‍कोर पर जयंत यादव ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया। खेल खत्‍म होने के तुरंत पहले इंग्‍लैंड टीम को चौथा झटका बेन स्‍टोक्‍स के रूप में गिरा, जिन्‍हें अश्विन ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया। अंपायर ने रिव्‍यू के बाद यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में दिया।

इसे भी पढ़िए :  अब बारिश से बाधित नहीं होगा क्रिकेट मैच, चिन्नास्वामी स्टेडियम नई तकनीक से लैस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse