J&K: सीएम महबूबा मुफ्ती ने नोटबंदी को बताया ऐतिहासिक फैसला

0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार(28 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीं। उन्होंने नोटबंदी के फैसले की सराहना करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई दी।

मुफ्ती ने कहा कि नोटबंदी का यह फैसला एक सराहनीय कदम है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई आम फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और देशहित में लिया गया फैसला है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इससे लोगों को कुछ दिनों तक मुश्किल होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सड़क से लेकर सियासी गलियारों तक मचा हड़कंप, जनता बेहाल-नेता कर रहे राजनैतिक कदमताल..... देखिए पूरी पड़ताल - COBRAPOST IN DEPTH LIVE

महबूबा ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लघंन करने और कश्मीर में आतंकी हमलों पर कहा कि दोनों देशों को दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए। दोनों देशों को हमसाया बनकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी यही दुआ है कि कश्मीर और देश में तरक्की हो, अमन चैन हो, भारत पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते बने।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के घर इनकम टैक्स का छापा