अरूणाचल में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा आज, राज्य में धारा 144 लागू

0
????????????????????????????????????

अरुणाचल प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बहाल हुए कांग्रेस के मुख्यमंत्री नबाम तुकी के लिए आज शनिवार को अग्निपरीक्षा है। आज तक की खबर के मुताबिक दोपहर एक बजे नबाम तुकी विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। इस बीच पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। शक्ति परीक्षण से पहले सुबह 9 बजे नबाम तुकी ने कांग्रेस विधायकों दलों की बैठक बुलाई है। वहीं अपने विधायकों के साथ कलिखो पुल अंदरखाने सरकार बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब: कल से 'आप' के चुनावी अभियान का होगा आगाज, 21 रैलियों को सम्बोधित करेंगे केजरीवाल

 

आपको बता दें कि इससे पहले नबाम तुकी ने राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन शुक्रवार को राज्यपाल तथागत राय ने तुकी को शनिवार को ही बहुमत साबित करने के लिए कहा है। वहीं अब अगले कदम के लिए कांग्रेस कानूनी सलाह भी ले रही है।
इस बीच बीजेपी ने पूछा कि आखिर तुकी और समय क्यों मांग रहे हैं? नवाम तुकी और विधानसभा स्पीकर ने भी कहा कि शनिवार को विधानसभा का सत्र बुलाने में कई दिक्कतें हैं। लेकिन राज्यपाल को ये दलीलें रास नहीं आईं। 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं जबकि कलिखो पुल अपने समर्थन में 43 विधायकों का दावा करते हैं, बाकी दो सीट खाली हैं। अब नजरें इस बात पर टिकी है कि स्पीकर क्या करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बैंक बंद होने की वजह से दिन भर कैश के लिए ATM के दर पर भटकते रहे लोग