बीजेपी नेता के पास से बरामद हुए 2 हजार रुपए के 926 नए नोट

0
सुरक्षा फीचर

तमिलनाडु पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता के गाड़ी से 20.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। इनमें 2000 के 926 नोट भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार  (26 नवंबर) को ये राशि जब्त की थी। 2000 रुपये के नए नोट आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद 10 नवंबर को जारी हुए थे। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद ही देश में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नए नोटों में नकद राशि बरामद हुई है।

इसे भी पढ़िए :  आग के साथ न खेलें आरएसएस,बजरंग दल और वीएचपी : ममता बनर्जी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हस्तमपति पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान शहर से आती हुई एक कार को रोककर जांच की तो उन्हें गाड़ी में 2000 रुपये के 926 नोट, 100 रुपये के 1530 नोट और 50 रुपये के 1000 नोट मिले। कार सवार अरुण (36) पेरामनपुर का निवासी है और बीजेपी के यूथ विंग का सेक्रेटरी है। अरुण पैसे के स्रोत और बैंक खाते के बार में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने जब्त किया गया पैसा जिले के खजाने में जमा करा दिया है। पुलिस ने नोट जब्ती की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़िए :  सड़क चलती लड़की से कहा- पैसे लो और सेक्स करो

इससे पहले आठ नवंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित लोक मंगल समूह की एक कार से 91.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इस समूह के प्रमुख वरिष्ठ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देशमुख हैं। नोटबंदी की घोषणा के बाद जहां कई जगहों से 500 और 1000 के बंद किए जा चुके नोट बरामद हुए हैं तो कुछ जगहों से नए जारी किए गए 2000 रुपये के नोटों में भी बड़ी धनराशि पकड़ी गई है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए किस तरह से ताजमहल में CISF कॉन्सटेबल ने की तानाशाही