पहले शाहरुख़ खान बनकर किया महबूबा की शादी में डांस, फिर दूल्हे को मार दी गोली

0

इलाहाबाद : इलाहाबाद में एक सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचकर जयमाल के वक्त दूल्हे को गोली मार दी । बताया जाता है कि शादी के फंक्शन में पहुंचे सिरफिरे ने पहले शाहरुख खान की फिल्म “डर” के गीत “तू है मेरी किरन” पर डांस किया और जब जयमाल का वक्त आया तो गले में वरमाला पड़ने से पहले ही दूल्हे को गोली मार दी ।

शहर से करीब साठ किलोमीटर दूर फूलपुर इलाके में आधी रात को हुई इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद भी सनकी आशिक वहां से भागने के बजाय गाना गाता रहा । शादी में मौजूद लोगों ने इस सिरफिरे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया ।

दूल्हे और सिरफिरे आशिक दोनों को ही गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दूल्हे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वारदात के बाद से शादी वाले दोनों घरों में मातम का माहौल है । आरोपी आशिक दूल्हन का करीबी रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर चुनाव 2017: 60 सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी पीछे

इलाहाबाद शहर से करीब साठ किलोमीटर दूर फूलपुर इलाके के पूरेसदी गाँव के राम कैलाश भारती की बेटी पूनम की बीती रात को शादी थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दूल्हा मुकेश बारात लेकर पहुंचा। आरोपी लल्लन वहाँ पहले से मौजूद था। रिश्तेदार होने के नाते लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी के परिवार को भी न्यौता दिया था।

बताया जाता है कि बारात पहुँचने पर आरोपी लल्लन ने डीजे पर शाहरुख़ खान की फिल्म डर के गीत “जादू तेरी नजर, तू है मेरी किरन” को बजवाया और उस पर बारातियों की भीड़ के साथ जमकर डांस किया। रात करीब एक बजे द्वारपूजा के बाद जयमाल के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे तो लल्लन ने दूल्हे मुकेश को गोली मार दी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: गाय की तस्करी के मामले में 1 ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

दूल्हा गिरकर तड़पने लगा तो शादी के घर में कोहराम मच गया। दूल्हे को गोली मारने के बाद भी आरोपी लल्लन वहां से भागने के बजाय भीड़ में खड़ा होकर फिल्म डर का ही गीत गुनगुनाता रहा। लोगों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दूल्हे और सनकी आशिक दोनों को ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी लल्लन और दुल्हन पूनम एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। पूनम के घर वालों ने उसकी शादी मुकेश के साथ तय कर दी तो उसने लल्लन से दूरी बना ली थी और उसे भूल जाने को कहा था।

इलाहाबाद शहर से करीब साठ किलोमीटर दूर फूलपुर इलाके के पूरेसदी गाँव के राम कैलाश भारती की बेटी पूनम की बीती रात को शादी थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दूल्हा मुकेश बारात लेकर पहुंचा। आरोपी लल्लन वहाँ पहले से मौजूद था। रिश्तेदार होने के नाते लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी के परिवार को भी न्यौता दिया था। बताया जाता है कि बारात पहुँचने पर आरोपी लल्लन ने डीजे पर शाहरुख़ खान की फिल्म डर के गीत “जादू तेरी नजर, तू है मेरी किरन” को बजवाया और उस पर बारातियों की भीड़ के साथ जमकर डांस किया। रात करीब एक बजे द्वाराचार के बाद जयमाल के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे तो लल्लन ने दूल्हे मुकेश को गोली मार दी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने एंटी रोमियो स्कवैड को एक ऐसी सलाह दी है जिसे जानकर 'कपल्स' हो जाएंगे खूश

दूल्हा गिरकर तड़पने लगा तो शादी के घर में कोहराम मच गया। दूल्हे को गोली मारने के बाद भी आरोपी लल्लन वहां से भागने के बजाय भीड़ में खड़ा होकर फिल्म डर का ही गीत गुनगुनाता रहा। लोगों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दूल्हे और सनकी आशिक दोनों को ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।