गुरुद्वारे में हुई युवराज सिंह की शादी, हेज़ल कीच बनी गुरबसंत कौर, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

0
युवराज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेटर युवराज सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद देशभर से युवराज को उनके फैंस और रिश्तेदार उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज की रस्म हुई। इसमें युवराज के करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। युवी संग विवाह के साथ ही हेजल गुरबसंत कौर बन गईं। इस दौरान युवराज की मां और हेजल के माता-पिता तो मौजूद थे, लेकिन युवराज के पिता नहीं शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  यूवी के रिसेप्शन में जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, तस्वीरों मे देखें कौन-कौन हुआ शामिल

दुफेड़ा के गुरुद्वारा टाहली साहिब में बुधवार को लांवां (फेरे) का समय 2 से 2.30 बजे तक तय था, लेकिन युवराज सिह की पहली झलक लोगों को लगभग 4.45 पर देखने को मिली। हालांकि हेजल 4.15 पर ही पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड से पहला वनडे आज, धर्मशाला में खेला जाएगा डे-नाइट मैच

हेजल यहां मैरून रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि युवराज ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी थी। शादी से पहले युवराज ने अपनी सेल्फी भी शेयर की। इस दौरान उनके एक्टर फ्रेंड अंगद बेदी पूरे वक्त उनके साथ नजर आए। ये ड्रेस उनकी होने वाली सास की ओर से दिया गया है। इस मौके उन्होंने रानी हार भी पहना, जो युवी की मां शबनम सिंह ने खासतौर पर बनवाया है।

इसे भी पढ़िए :  2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज का पहला शतक, वनडे में बनाया अपना उच्चतम स्कोर

अगले स्लाइड में देखिए युवराज की शादी की अनदेखी तस्वीरें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse