18 लाख के गोल्ड प्लेटेड मेडल्स की चोरी, रिटायर होने वाले रेलकर्मियों के लिए थे मेडल

0
रेलवे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई के सीएसटी उपभवन बिल्डिंग से 1550 मेडल्स की चोरी हो गयी है। ये मेडल्स रेलवे से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को विदाई के तौर पर दिये जाने थे। एससीटी बिल्डिंग के तीसरे तल्ले में डिविजनल रेलवे मैनेजर का ऑफिस है। 30 अक्टूबर को जब ऑफिस सुपरिटेंडेंट दीपक परब ने कबड खोला तो देखा कि वहां सिर्फ 150 मेडल थे और करीब 1400 मेडल चोरी हो चुके थे। चोरी हुए मेडल्स की कीमत 18 लाख रुपये बतायी जा रही है। ये सभी मेडलस चचांदी के थे जिन पर सोने की प्लेटिंग हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  खुले में पेशाब करने से मना किया... तो लड़कों ने रिक्शा वाले को सुनाई सबसे खौफनाक सज़ा

परब ने अपने सीनियर अधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ के पास इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवायी गई। आरपीएफ के जांच अधिकारी को परब ने अपने बयान में बताया, ‘जिस कबड में मेडल्स रखे हुए थे उसे हमने 14 अगस्त 2016 को आखिरी बार खोला था। उस वक्त वहां सारे मेडल्स मौजूद थे। 30 अक्टूबर को जब मैं दोबारा कबड खोलने पहुंचा तो मैंने देखा कि कबड पहले से खुली हुई थी और 1400 मेडल गायब थे।’ आरपीएफ अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं लेकिन अब तक उन्हें इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा: शिवाजी के स्मारक के लिए पैसा कहां से आएगा?

आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहचान राकेश शिवदसानी के तौर पर हुई है। शिवदसानी, डीआरएम ऑफिस में चपरासी था जिसका इसी साल मार्च में ट्रांसफर हुआ था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होंने राकेश शिवदसानी को पकड़ा और सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस को शक है कि इस अपराध को अंजाम देने में दफ्तर के कई दूसरे स्टाफ भी शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से कश्मीर जा रहे थे, बिहार में धराए, पढिए क्या थी प्लानिंग

अगली  स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse