बीजेपी सांसद कटियार का विवादित बयान, मुसलमान भी भगवान शंकर की पूजा करें

0
कटियार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जनता पार्टी के सासंद विनय कटियार ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान भी भगवान शंकर की पूजा करें। धरती पर शंकर जी नहीं रहेंगे तो चांद भी नहीं रहेगा।

इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। कटियार ने कहा कि सपा-बसपा प्रदेश को लूटने का ही काम करती हैं। दोनों पार्टियां लूटमार पार्टियां हैं। वहीं कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका अब कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया है। इसलिए उनकी चर्चा करना ही बेकार है। बीजेपी नेता ने ये बातें शुक्रवार को बीजेपी परिवर्तन यात्रा के दौरान कही। कटियार ने कहा कि आज बाबा विश्वनाथ, मथुरा, अयोध्या और भगवान शंकर के मंदिरों का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को भी भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। अगर इस धरती पर शंकर नहीं रहेगा तो चांद भी नहीं रहेगा। क्योंकि भगवान शंकर के माथे पर चांद विद्मान रहता है। चांद की जब भी पूजा होती है शंकर की भी पूजा हो जाती है। अगर तुम(मुसलमान) चाहते हो चांद की पूजा हो तो शंकर की भी पूजा करना सीखो। अगर तुम शंकर पूजा नहीं करोगे तो तुम्हारा भी चांद नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  आग के साथ न खेलें आरएसएस,बजरंग दल और वीएचपी : ममता बनर्जी

राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिस दिन कल्याण सिंह जैसा मुख्यमंत्री यूपी में बन जाएगा तो उसी दिन राम मंदिर भी बन जाएगा। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने थे तभी अयोध्या में ढ़ांचा (बाबरी मस्जिद) गिर गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं। कुछ दिन बाद कल्याण सिंह को भी जेल जाना पड़ा था। वह जिस कोठरी में बंद थे उसी में कल्याण सिंह को जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक अयोध्या में मंदिर नहीं बन जाता काम ठीक नहीं होगा। बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के तर्ज पर सपा विकास यात्रा निकाल रही है। क्या इसका लाभ सपा को मिलेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा उनकी विनाश यात्रा साबित होगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने किया पलटवार, शिवसेना से पूछा कब ले रहे हैं तलाक?

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse