आगामी यूपी चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की कोशिश में लगी है। अपने खोए हुए जनाधार को बचाने के लिए कांग्रेस यूपी में अच्छे नतीजे हासिल करने की फिराक में है। इसके लिए पार्टी यूपी में हर रोज़ नई फेरबदल कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बदलाव करते हुए राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का मुखिया बनाया है। राज बब्बर के साथ ही शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख राज बब्बर कल से लखनऊ में अपना नया दायित्व संभालेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बब्बर, पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित अन्य नवनियुक्त लोगों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभालेंगे।