जब अनुपम खेर ने राहुल गांधी को दी ‘राष्ट्रगान’ गाकर सुनाने की चुनौती

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर के सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान गाने को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोमवार(5 दिसंबर) को मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने इच्छा जताई है कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की छोटी बहू की गोशाला जाएंगे योगी आदित्यनाथ, अपर्णा यादव बीजेपी में होंगी शामिल?

एक कार्यक्रम के दौरान खेर ने कहा कि मैं उनकी(राहुल गांधी) भारतीयता पर शक नहीं कर रहा, लेकिन एक बार राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते हुए देखना चाहता हूं। खेर ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि उन्हें राष्ट्रगान के बोल याद भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की याददाश्त चेक करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया रवीन्द्रनाथ टैगोर का ये खास वीडियो

वड़ोदरा के वीसीसीआई एक्सपो में बोलते हुए अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि 500 और 1000 के नोट को बंद करने का मामला प्राइवेसी से जुड़ा था, इसलिए इस बारे में पहले किसी को नहीं बताया गया। खेर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और अच्छे दिन आने वाले हैं, बस थोड़ा सा इंतजार करिये।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद के इस स्कूल में 12 साल से बैन है राष्ट्रगान