नोटबंदी के बाद 2,000 करोड़ के कालेधन का हुआ खुलासा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देश में छूपे कालेधन को बाहर लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद बड़ी मात्रा में कालाधन सामने आता दिखाई दे रहा है। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। इसके अलावा आयकरदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रपये के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है।

इसे भी पढ़िए :  HDFC बैंक के इस धोखाधड़ी के खिलाफ ट्विटर पर सत्याग्र कर रहा यह शख्स

आयकर विभाग ने बताया कि करीब 30 मामले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और सीबीआई को आगे जांच के लिए सौंप किए गए हैं। आयकर विभाग ने मंगलवार(6 दिसंबर) को बताया कि करीब 30 मामले ईडी और सीबीआई को जांच के लिए सौंपे गए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा है कि विभाग ने 8 नवंबर के बाद करीब 400 मामलों के जांच में तेजी की है। विभाग, ईडी और सीबीआई द्वारा गड़बड़ियों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ‘पाकिस्तान ने जानबूझ कर बुरहान को शहीद बताया’- पाक विदेश सचिव

बयान में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद करीब 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। साथ ही करदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर को काले धन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 और 1,000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़िए :  सोने की कीमतों में आई गिरावट