‘पाकिस्तान ने जानबूझ कर बुरहान को शहीद बताया’- पाक विदेश सचिव

0
ऱियाज़ खोखर की फाइल फोटो

बीजिंग: ‘पाकिस्तान ने हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को शहीद, और 19 जुलाई को ब्लैक डे इसलिए घोषित किया है क्योंकि सरकार पर आम लोगों का भावनात्मक दबाव था’।ये कहना है पाकिस्तान के भूतपूर्व विदेश सचिव रियाज़ हुसैन खोखर का

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: दिल्ली के सरकारी बैंक की अंधेरगर्दी, पिछले दरवाजे से बांटे जा रहे हैं नोट, देखिए वीडियो

उन्होने कहा कि ‘शुरूआत में, हमारी (पाकिस्तान की) प्रतिक्रिया सामान्य थी ।लेकिन बाद में शरीफ़ सरकार, लोगों और मीडिया के दबाव में आ गई । सरकार के लिए इस मुद्दे को सामान्य रख पाना नामुमकिन हो गया था, क्योंकि बुरहान से लोगों की भावनाएं जुड़ चुकी थी ’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान- ‘भगत सिंह’ को बेगुनाह साबित करने के लिए अब भी ‘लाहौर हाई कोर्ट’ में कानूनी लड़ाई लड़ रहा एक वकील
रियाज़ खोखर की फाइल फोटो
फाइल फोटो

खोखर ने आगे कहा कि ‘ऐसा करना पाकिस्तान की गलती थी । सरकार को स्थिति को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहिए था । लेकिन अब सब कुछ इस बात पर निर्भर है कि भारत इस स्थिति को कैसे हैंडल करता है’ ।उन्होने आगे कहा कि ‘ पाकिस्तान की मंशा इस मुद्दे से खेलने की नहीं थी ।लेकिन पाक सरकार मजबूर थी क्योंकि बुरहान से हर पाकिस्तानी की भावनाएं जुड़ चुकी थी’ ।

इसे भी पढ़िए :  अगर बेटा हुआ नहीं तो पति को है दूसरी शादी का अधिकार – भारत का अजब कानून