कोलकाता :कोलकाता के व्यस्ततम इलाके से एक गूंगी–बहरी महिला को जबरदस्ती कार में बैठा कर उसके चार लोगों ने गैंग रेप किया । आरोपियो में से एक तृणमूल कांग्रेस के नेता का भतीजा बताया ज रहा है । पीड़िता को गाड़ी में बिठाने के बाद आरोपी उसे आधे घंटे तक घुमाते रहे । घटना कोलकाता के तरतला नेचर पार्क की है । पुलिस ने मामला दर्ज़ कर के छानबीन शुरू कर दी है । राज अंसारी नाम के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है, बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है ।
पुलिस के मुताबिक 35 साल की पीड़िता एक सरकारी दुकान में काम करती है। वह रोज शाम छ बजे दुकान से अपने घर जाती है। शुक्रवार को वह दुकान को निकल कर जैसे ही खिखाना क्रॉसिंग पहुंची, सूमो में सवार चार लोगों ने उसे लिफ़्ट देने की बात कही । चूंकी महिला सुन नहीं सकती थी कि आरोपी क्या कह रहे हैं, इसलिए वो आगे बढ़ गई । लेकिन आरोपियों ने उसे गाड़ी में खींच लिया और फ़िर उसके साथ गैंग रेप किया । बाद में वो महिला को सड़क पर फ़ेंक पर फ़रार हो गए. एक पुलिस वाले ने महिला को अस्पताल पहुंचाया । हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला को जिस जगह पर गाड़ी से फ़ेंका गया वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस भी मौजूद थी । अगर पुलिस चाहती तो गाड़ी वाले भाग नहीं सकते थे ।