शिवसेना ने पीएम मोदी को दी नसीहत, ‘डोनाल्ड ट्रंप की तरह देश हित में करें काम’

0
शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना मेअमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिसाल देते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल अमेरिका में चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वहां की आवाम को आश्वासन दिया था कि अमेरिकी नागरिकों की जगह विदेशी कर्मचारियों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। जिसकी वह अब घोषणा कर चुके हैं। उनका ये बयान हिंदुस्तान के लिए चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि इससे कई भारतीयों की अमेरिका से छुट्टी हो सकती है। लेकिन सामना में ट्रंप के इस फैसले का पक्ष लेते हुए कहा गया है कि ऐसा उन्होंने अपने देश की रक्षा और देश के हित के लिए किया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी से पहले बलूचिस्तान मुद्दे को यूपीए सरकार ने उठाया था: कांग्रेस

इस पर शिवसेना ने कहा है कि जिस तरह ट्रंप ने अपने देश के नागरिकों के हित में सोचा है क्या ऐसा मोदी सरकार भी पाकिस्तानी कलाकारों के लिए इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। पाकिस्तानी कलाकार भारत में पैसा कमाने आते हैं। दुनिया ट्रंप को मुर्ख कहती है लेकिन वो अपने देश के लिए अपनी समझदारी से देश की रक्षा के लिए अच्छा कदम उठा सकते है तो क्या मोदी सरकार ऐसा नहीं कर सकती?

इसे भी पढ़िए :  BJP में बगावत, MCD चुनाव से पहले 81 नेताओं को पार्टी से किया बर्खास्त

गौरतलब हो कि अपना कार्यकाल शुरू करने से पहले ही अपने नागरिकों को खुश करने के लिए ट्रंप ने जो आश्वासन दिया था उसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि ट्रंप ये कह चुके हैं कि एच-1 बी वीजा वालों को अमेरिका में नौकरी नहीं करने दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली हाई कोर्ट की 50वीं सालगिरह पर जजों से बोले पीएम मोदी, थोड़ा तो मुस्कुराइये