‘LoC पार करने के लिए पाकिस्तान हर आतंकवादी को देता है 1 करोड़ रुपए’

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफाई देता रहा है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है। लेकिन सोमवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इस दावे को पाक अधिकृत कश्मीर के नेता रईस इंकलाबी को पूरी तरह से खारिज किया है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है।

#WATCH: Pakistan paying one crore per terrorist to cross LoC reveals Sardar Raees Inqlabi,leader of PoK based Jammu and Kashmir Aman Forum. pic.twitter.com/c03vzMmcka

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ की यात्रा के दौरान पाक नेताओं से नहीं होगी कोई द्विपक्षीय बैठक

— ANI (@ANI_news) December 12, 2016

सरदार रईस इंकलाबी ने दावा करते हुए कहा, ‘तुम (पाकिस्तान) खूनी और हत्यारों की भर्ती कर रहे हो। तुम उन्हें सीमा पार करने और आत्मघाती हमला करने के लिए एक करोड़ रुपये दे रहे हो, जो कि तनाव की अहम वजह है। हम इस आतंकवाद का विरोध करते हैं। अगर तुम फायरिंग करने के शौकीन हो तो सेना से सेना को लड़ना चाहिए।’

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोलते हुए रईस ने कहा, ‘जो आतंकवादी संगठन नेशनल ऐक्शन प्लान के तहत पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं, उन्हें आजाद कश्मीर (पीओके) से संचालन कैसे करने दिया जा रहा है और क्यों इन प्रतिबंधित संगठनों को पीओके में खुला छोड़ दिया गया है?’

इसे भी पढ़िए :  1971 की हार न भूले पाक : वेंकैया नायडू

बता दें, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

इसे भी पढ़िए :  मक्का की पवित्र मस्जिद पर हमले की कोशिश नाकाम, हमलावर ने खुद को उड़ाया