केरल: राष्ट्रगान के अपमान पर महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह(आईएफएफके) के दौरान राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में एक महिला समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान आरोपियों ने खड़ा होने से मना कर दिया था।

आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में ले आई और उन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का चार्ज लगाया। केरल के इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 थिएटरों में 490 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और इसे देखने के लिए लोगों की भाड़ी भीड़ जुट रही है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: पार्क में अश्लीलता फैलाने के नाम पर धमकाने वाली पुलिस को प्रेमी जोड़े ने सिखाया सबक, कर दिया फेसबुक लाइव

पुलिस ने सोमवार(12 दिसंबर) को बताया कि कन्नाकाकुन्नू निशागंधी ओपन एयर थिएटर में आइएफएफके के कार्यक्रम में राष्ट्रगान बज रहा था, लेकिन उस दौरान आरोपी खड़े नहीं हुए। समारोह में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उनसे खड़ा होने का अनुरोध किया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा, उत्तराखंड में सबसे कम

इससे पहले दिन में, भाजपा की युवा इकाई युवामोर्चा ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें राष्ट्रगान का अपमान करने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 'अगर राष्ट्रगान फिल्म का हिस्सा तो खड़ा होना जरूरी नहीं'