जस्टिस काटजू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कोर्ट ने खारिज की निंदा प्रस्ताव रद्द करने की याचिका

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्केण्डेय काटजू को सुप्रीम से झटका लगा है। दरअसल, शीर्ष अदालत ने काटजू की तरफ से महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के बारे में की गई अपनी टिप्पणियों की वजह से संसद में उनके खिलाफ पारित निंदा प्रस्ताव रद्द करने की उनकी याचिका गुरुवार(15 दिसंबर) को खारिज कर दी।

इसे भी पढ़िए :  एक और झटके के लिए रहिए तैयार, PPF समेत इन योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है मोदी सरकार

तीन सदस्यीय खंडपीठ ने मेरिट के आधार पर न्यायमूर्ति काटजू की याचिका खारिज करते हुए इस मामले में उन प्रारंभिक आपत्तियों को भी अस्वीकार कर दिया कि यह याचिका विचार योग्य नहीं है।

गौरतलब है कि काटजू ने पिछले साल 29 जून को शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके संसद से पारित निन्दा प्रस्ताव निरस्त करने की गुजारिश की थी। न्यायमूर्ति काटजू ने अपने ब्लाग में महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस को ब्रिटिश और जापानी ‘एजेन्ट’ कहा था।

इसे भी पढ़िए :  ‘निवेशकों को गलत संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं मनमोहन सिंह’

काटजू के इस बयान के बाद संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया। जिसके बाद काटजू ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा था कि संसद के दोनों सदनों ने उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिए बगैर ही ‘उनके बयानों के लिये उनकी निंदा की है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा....