केजरीवाल ने PM मोदी की डिग्री पर फिर उठाए सवाल, कहा- सच्चाई का हो खुलासा

0
मोदी
साभार

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार(15 दिसंबर) को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर के डिग्री पर सवाल उठाते हुए हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी के वकील तुषार मेहता को गुजरात हाई कोर्ट में यह बताना चाहिए कि वह डिग्री दिखाने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर इस टिप्पणी के लिए केजरीवाल को हो सकती है 2 साल की सजा, अरेस्ट वारंट जारी

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री की ‘सच्चाई’ का खुलासा हो, क्योंकि यह जनता का ‘संवैधानिक अधिकार’ है। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि मोदीजी कम शिक्षित हैं, इसलिए उन्होंने बगैर किसी से चर्चा किए नोटबंदी का फैसला ले लिया है। अब जब इसके कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘विश्व के लिए खतरे की घंटी है दिल्ली की जहरीली हवा’

केजरीवाल ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की डिग्री फर्जी हैं और अगर ऐसा नहीं है तो मोदी की डिग्री सही हैं तो केजरीवाल को दिखाए, आखिर मोदी ने स्टे क्यों लिया? आपको बता दें कि दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी के एमए की डिग्री पर सवाल उठाते हुए गुजरात यूनिवर्सिटी से डिग्री की कॉपी की मांग की थी। जिसे यूनिवर्सिटी ने देने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव में 'पीके' को लाने पर बीजेपी का तंज- कांग्रेस को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं