सपा के नए पोस्टर में मुलायम के साथ राहुल-प्रियंका, बढ़ा डिंपल का कद, शिवपाल गायब

0
चुनावी रथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार तेज हो चुका है। सभी दलों के चुनावी रथ तैयार हो चुके हैं। सीएम अखिलेश अपना तूफानी चुनावी अभियान भी शुरू कर चुके हैं। दो दिनों में वे पांच चुनावी रैलियां संबोधित कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहनों पर कांग्रेसी रंग दिखना शुरू हो चुका है। सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद प्रचार माध्यमों में भी फर्क साफ नजर आने लगा है। पार्टी के प्रचार वाहनों में फोटो और नारों में बदलाव दिख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सपा के सियासी दांव: रामगोपाल की घर वापसी, 6 साल के लिए हुए थे पार्टी से निष्कासित

प्रचार वाहनों पर लगे नए पोस्टरों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समानांतर डिंपल यादव की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा जो बड़ा अंतर सामने आया है वह यह है कि पहली बार सपा के पोस्टरों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जगह दी गई है। इस चुनाव में उम्मीद की साइकिल के साथ कांग्रेस के हाथ के पंजे को भी बराबर जगह दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पार्टियां अपना संयुक्त प्रचार अभियान भी घोषित कर देंगी।

इसे भी पढ़िए :  मसूरी में 300 फ़ीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी

सपा के प्रचार वाहनों पर नए लगे पोस्टर में अखिलेश की तस्वीर सबसे बड़ी है। उसके समानांतर ही उससे कुछ छोटी साइज की तस्वीर उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव की लगाई गई है। खास बात यह है कि पोस्टर में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बराबर लगाई गई है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट की तरह ही शिवपाल यादव यहां से भी गायब हैं।

इसे भी पढ़िए :  उद्धव ठाकरे का पीएम पर वार, कहा- जहां सेना की भर्ती के पेपर महफूज़ नहीं वहां देश कैसे सुरक्षित होगा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse