आपको बता दें कि अखिलेश के विकास रथ में भी शिवपाल को जगह नहीं मिली थी। जबकि मुलायम सिंह यादव की अपेक्षाकृत बड़ी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।
चुनाव रणनीतिकार और यूपी में कांग्रेस के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे प्रशांत किशोर को अब गठबंधन के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि अभियान में यह बात उठाई जाएगी कि अखिलेश और राहुल युवा चेहरे हैं और यूपी में इनकी जड़ें बहुत मजबूत हैं। कैंपेन की थीम होगी ‘अपने लड़के Vs बाहरी मोदी’। पूरे चुनाव में इस स्लोगन और रणनीति के साथ बीजेपी को घेरने की योजना है। बताया जा रहा है कि पीके के इस स्लोगन और रणनीति को अखिलेश, राहलु और प्रियंका की हरी झंडी मिल चुकी है।
उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव यूपी में करीब 14 संयुक्त रैलियां करेंगे। दोनों पार्टियां अब संयुक्त रूप से यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल की तरह ही प्रमोद तिवारी और राजबब्बर जैसे कद्दावर कांग्रेसी नेता सपा नेताओं के साथ गठबंधन के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे।